
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय अमौसी एयरपोर्ट से कस्टम अधिकारियों ने 29 मई को मस्कट से अंडरवियर में सोना छिपाकर ला रहे दो तस्करों को दबोचा है। दोनों के पास 7.39 किलो सोना बरामद हुआ है। जिसकी बाजार में कीमत करीब 4.56 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पकड़े गये तस्कर बिहार के गोपालगंज के रहने वाले है। खास बात यह है कि सोना पेस्ट की तरह था।
ओमान के मस्कट से लखनऊ एयरपोर्ट पर सोमवार रात करीब 8 बजे सलाम एयरलाइंस के विमान संख्या (ओवी 795) में कस्टम टीम ने तलाशी शुरू की। इस दौरान अधिकारियाें को दो संदिग्ध लोग दिखे। दोनों को टीम ने हिरासत में लेकर तलाशी शुरू की तो उनके पास से 7.390 किलो सोना (गोल्ड पेस्ट) बरामद हुआ। पकड़े गये दोनों तस्कर बिहार के गोपालगंज के रहने वाले हैं, जिनका नाम धनंजय कुमार यादव व सलमान अली है।
अंडरवियर में चिपकाकर लाये थे सोना
कस्टम के सूत्रों के मुताबिक तलाशी के दौरान दोनों के अंडरवियर की तलाशी ली गई। जिसमें पेस्ट की तरह सोना अपनी जांघ के बीच चिपका कर लाये थे। धनंजय के पास से 3.710 व सलमान के पास से 3.680 किलो सोना बरामद हुआ। दोनों सोने से जुड़े दस्तावेज भी नहीं दिखा सके।
देवरिया में 1.28 करोड़ रुपये के सोने के बिस्किट के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
गोरखपुर की डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) की टीम ने जीआरपी की मदद से देवरिया रेलवे स्टेशन पर 1.28 करोड़ रुपये के सोने के बिस्किट के साथ दो तस्करों को पकड़ा है। तस्करों में एक महिला भी है। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि तस्करी के सोने को गोरखपुर की सराफा मंडी में खपाने की तैयारी थी। डीआरआई तस्करी के नेटवर्क को खंगाल रही है। जल्द ही कुछ और लोग पकड़े जा सकते हैं।