
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : istock
विस्तार
अमौसी एयरपोर्ट पर दम्माम से पहुंची फ्लाइट से कस्टम की टीम ने 61.79 लाख रुपये का सोना बरामद किया है। चेकिंग स्टाफ को सोना फ्लाइट में पॉलिथीन में रखा मिला।
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसे देखते हुए कस्टम की टीम ने जांच को लेकर सक्रियता बढ़ा दी है। इसके चलते लगातार तस्करी का सोना बरामद हो रहा है।
गत बृहस्पतिवार शाम दम्माम से लखनऊ पहुंची इंडिगो की फ्लाइट 6ई98 से 846 ग्राम सोना पकड़ा है। इसकी कीमत 61,79,450 रुपये बताई जा रही है। चेकिंग स्टाफ को फ्लाइट में काली पॉलिथीन के दो पैकेट मिले सोना मिला। कस्टम की टीम ने सोने को जब्त कर लिया है।