न आप दूर जाना, न हम दूर जाएंगे, सब अपनी दोस्ती ऐसे ही मिलकर निभाएंगे। इसी वादे के साथ 50 साल पुराने दोस्त आगरा के एक होटल में आयोजित पुनर्मिलन कार्यक्रम में मिले। उन्होंने स्कूल में एक साथ बिताई खट्टी-मीठी यादों को ताजा किया।
संजय प्लेस के एक होटल में राजकीय इंटर कॉलेज शाहगंज के 1976 बैच के विद्यार्थियों का यह पुनर्मिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ। स्कूल में बिताए पल को 50 साल हो चुके हैं। मगर, सुबह बजने वाली स्कूल की घंटी, मैदान में होने वाली प्रार्थना, शिक्षक की डांट और उनका प्यार अभी भी जेहन में है। कार्यक्रम का आयोजन पंकज जैन और हरिकांत शर्मा ने किया। पंकज जैन ने कहा कि 70 के दशक में तत्कालीन प्रधानाचार्य पृथ्वीनाथ चतुर्वेदी के नेतृत्व में संस्थान अनुशासन, समयबद्धता और चरित्र निर्माण का आदर्श उदाहरण बना। कई विद्यार्थी आईएएस, आईपीएस, डायरेक्टर, प्रधानाचार्य आदि हैं।
आयोजक हरिकांत शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत नेटवर्किंग सत्र से हुई, जहां दशकों बाद मिले साथी एक-दूसरे को देखकर भावुक हो गए। इसके बाद ओपन हाउस सत्र, फोटो, वीडियो सत्र का आयोजन हुआ। शिक्षक गजेंद्र शर्मा, रामनाथ गौतम, मैथुरेश उपाध्याय और अब्दुल अजीज का सम्मान किया गया। इस अवसर पर अजय मित्तल, सीए अनूप गुप्ता, डॉ. अनुराग यादव, अरुण कुमार, भुवेश अग्रवाल, डॉ. घनश्याम शर्मा, गिरीश मिश्रा, हरीश मोहन शर्मा, केशव शर्मा, मनोज पाठक आदि मौजूद रहे।
