
आग का गोला बन गई कार।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अयोध्या से पंचकोसी परिक्रमा करके वापस लौटते समय नवाबगंज में चलती कार अचानक बंद हो गई। कार चालक ने स्टार्ट करने के लिए सेल्फ लगाया तो अचानक चिंगारी भड़क उठी जिससे पूरी कार तेजी से आग की लपटों से घिर गयी। कार में सवार लोग जब तक समझ पाते कार धू-धू कर जलने लगी। कार सवार पांच लोगों ने कूदकर किसी तरह जान बचाई।
बहराइच जिले के थाना रामगांव क्षेत्र के जागीर झिंगहा निवासी कार चालक पवन पुजारी ने बताया कि वह अपने गांव के रहने वाले रिंकू मौर्या, गोपाल मौर्या, संतोष कुमार, रामू मौर्या को कार से लेकर अयोध्या परिक्रमा कराने आए थे। परिक्रमा के बाद वह सभी बृहस्पतिवार की देर शाम कार से वापस घर लौट रहे थे। रास्ते में अयोध्या-गोंडा हाईवे पर नवाबगंज पेट्रोल पंप के पास चलती कार अचानक बंद हो गई। उसने कार स्टार्ट करने के लिए सेल्फ लगाया तो अचानक कार में शार्ट सर्किट से आग लग गई।
जब तक वह सभी समझ पाते आग की लपटें फैलने लगी। चलती कार से किसी तरह कूदकर जान बचाई। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। आग की सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि कार पूरी तरह जल गई है। कार सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।