
गोंडा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोंडा जिले में बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया और वहां जनता को दी जा रही सुविधाओं को परखा। इस मौके पर उन्होंने राहत व बचाव का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने अफसरों के साथ सकरौरा-भिखारीपुर तटबंध का हाल जाना और प्रशासनिक व पुलिस अफसरों के साथ बैठक की।
उन्होंने मीडिया से बातचीत कर कहा कि यूपी किसी भी आपदा से निपटने के लिए तैयार है।
काफी मशीन फटने से एलआईयू का कर्मचारी घायल
गोंडा में मुख्यमंत्री योगी के कार्यक्रम में काफी मशीन फटने से एक एलआईयू सिपाही घायल हो गया है। इस दौरान कैटरर भी चोटिल हुआ।
