खेलते समय ढाई साल की मासूम बालिका अचानक लापता हो गई। परिजनों ने काफी ढूंढ़ा लेकिन पता नहीं चल पाया। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने भी प्रयास किया फिर भी सुराग नहीं मिल सका। देर रात पहुंचे एएसपी पश्चिमी ने घर के बगल में ही बने सोकपिट का ढक्कन खुलवाया तो उसमें मासूम का शव बरामद हुआ। पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

उमरीबेगमगंज थाना क्षेत्र के मंगुरा बंगरहवा निवासी अर्जुन कुमार ने बताया कि 22 नवंबर को उसकी बहन करिश्मा की शादी होनी है। परिवार के लोग शादी की तैयारियों में जुटे हुए थे। वह बुधवार को कार्ड बांटने तरबगंज गया था। शाम को सूचना मिली कि उसकी छोटी बेटी अंजलि (ढाई साल) लापता हो गई है। इसके बाद वह घर पहुंचा। आसपास के लोगों के साथ बच्ची को खोजा जाने लगा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। डायल 112 पुलिस पहुंची, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। रात करीब 11 बजे उमरीबेगमगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप राय और परसपुर के थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी भी पहुंचे।

ये भी पढ़ें – विकसित की भांग की नई प्रजाति… चिकित्सा क्षेत्र के लिए बनेगी गेमचेंजर, किसानों को भी तीन से पांच गुना होगा फायदा



ये भी पढ़ें –  सात दिवसीय जंबूरी से बाजारों पर बरसेगी करीब 100 करोड़ की समृद्धि, शहर में आ रहे 40 हजार से ज्यादा मेहमान

पुलिसकर्मियों ने काफी तलाश की लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं मिल पाया। इसके बाद एएसपी को सूचना दी गई। देर रात एएसपी पश्चिमी राधेश्याम राय पहुंचे उनकी अगुवाई में बच्ची की तलाश शुरू की गई। घर के पास एक सोकपिट का एएसपी ने ढक्कन हटवाया तो बालिका का शव उसी में उतराता पाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अर्जुन ने बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। कहा कि सोकपिट के ऊपर सीमेंटेड ढक्कन रखा है। ढाई साल की बच्ची उसे उठा नहीं सकती। किसी ने या तो मारकर फेंक दिया या फिर जिंदा की बिटिया को सोकपिट में डालकर ऊपर से ढक्कन बंद कर दिया जिससे उसकी जान चली गई। कोतवाल नरेंद्र प्रताप राय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

दिल्ली में मजदूरी करते हैं अर्जुन 

अर्जुन दिल्ली में रहकर मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं। वह अपनी पत्नी व दो बेटियों के साथ 17 नवंबर को घर आए थे। 18 को बहन का तिलक चढ़ाया है। 22 नवंबर को शादी होनी है। इसी की तैयारी में परिवार के लोग जुटे हैं लेकिन बेटी की मौत से घर में कोहराम मच गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें