car in railway track in Gonda: यूपी के गोंडा जिले में गोंडा लखनऊ मार्ग पर बनी रेलवे क्रासिंग में एक कार सड़क को छोड़कर रेलवे ट्रैक की तरफ मुड़ गई। इससे अफरातफरी मच गई। 

 


Gonda: Car ran on the railway track, got stuck on the tracks after a hundred meters, the train coming from the

रेलवे ट्रैक पर आई कार।
– फोटो : अमर उजाला।

Trending Videos



विस्तार


गोंडा-लखनऊ राजमार्ग पर कटरा शहबाजपुर रेलवे क्रॉसिंग पर शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे उस समय अफरातफरी मच गई, जब लखनऊ की तरफ से आ रही एक कार रेलवे क्रॉसिंग पर अनियंत्रित होकर रेलवे ट्रैक पर जाकर दौड़ने लगी। कार करीब सौ मीटर तक ट्रैक पर दौड़ती रही। रेलवे क्रॉसिंग पर तैनात गेटमैन राजकिशोर ट्रेन आने की सूचना पर गेट बंद करने की तैयारी कर रहे थे।

Trending Videos

रेलवे ट्रैक पर कार देखकर उन्होंने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रैक पर तुरंत लाल कपड़ा लगाकर ट्रेन रुकवाई। कार हटाने तक करीब आधे घंटे इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन रुकी रही।

कार चालक अजय सिंह निवासी ग्राम मोहम्मदपुर गढ़वार करनैलगंज ने बताया कि उनके बड़े पिता की मृत्यु हो गई थी। वह उनके अंतिम संस्कार में लखनऊ से करनैलगंज के सरयू घाट जा रहे थे। रेलवे गेट बंद होने वाला था, इस बीच दो बाइक सवार उनकी कार के सामने आ गए। ब्रेक लगाते ही कार अनियंत्रित होकर रेलवे ट्रैक पर फंस गई। ट्रैक से निकालने का प्रयास किया तो कार आगे बढ़ गई।

मामले की सूचना पाकर वहां पहुंचे जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने अजय सिंह को कार समेत कस्टडी में ले लिया। बुढ़वल आरपीएफ थाने में अजय सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *