यूपी के गोंडा में सोमवार की रात पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

मुठभेड़ मिश्रौलिया पुलिस चौकी क्षेत्र में हुई। कार्रवाई कोतवाली नगर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने की। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान दौलत खान (32) पुत्र रहमत खान के रूप में हुई है। यह बरेली जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के महोलिया गांव का रहने वाला है। 

इसके कब्जे से चोरी की एक बाइक, 40 हजार रुपये नकद, चांदी के आभूषण और एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। इसके खिलाफ विभिन्न जिलों में कई मुकदमे दर्ज हैं। इनमें एनडीपीएस एक्ट, पॉक्सो एक्ट, दुष्कर्म, अपहरण, लूट व बीएनएस की धाराएं शामिल हैं। गोंडा के कोतवाली नगर व कोतवाली देहात थानों में भी कई मुकदमे पंजीकृत हैं।

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। घायल अभियुक्त को उपचार के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें