loader


समय करीब एक बजे… बेलवा बहुता पुल पर लोगों की भीड़ जमा थी। झमाझम बारिश के बीच हर किसी की निगाह राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम पर टिकी थी। टीम के सदस्य लापता रचना की तलाश कर रहे थे। एक-एक करके अफसर मौके पर पहुंच रहे थे। हर कोई हादसे के कारणों पर चर्चा कर रहा था। 

ग्रामीणों के अनुसार, हादसे के वक्त तेज बारिश हो रही थी। बोलेरो की रफ्तार भी अधिक थी, ऐसे में मोड़ पर ब्रेक लगाते ही वह सीधे नहर में चली गई। ग्रामीण राम उदित वर्मा ने बताया कि हादसे के वक्त घर पर थे। अचानक बिटिया की बचाओ की आवाज सुनकर जब तक मौके पर पहुंचे तब तक बोलेरो नहर में डूब गई थी। 




Trending Videos

Gonda Road Accident Rain, vehicle speed and turn became fatal The reason behind Gonda accident came to light

नहर में गिरी कार
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


ऐसे में पहले तो गांव के कुछ युवक नहर में कूदे, लेकिन बोलेरो में फंसे लोगों को बाहर नहीं निकाला जा सका। इसके बाद गांव के लोग ट्रैक्टर लेकर आए। रस्सी बांधकर बोलेरो को खींचा गया। तब जाकर लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू हो सका।

 


Gonda Road Accident Rain, vehicle speed and turn became fatal The reason behind Gonda accident came to light

नहर में एसयूवी पलटने के बाद गाड़ी को बाहर निकालते ग्रामीण
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


राम कुमार ने बताया कि हादसे के समय हल्की बारिश हो रही थी। नहर के किनारे की सड़क फिसलन भरी थी और बेहद संकरी भी। बोलेरो की ओर से साइड से गुजारने की कोशिश के दौरान अचानक वह फिसलकर नहर में चला गया। वाहन पानी में पूरी तरह डूब गया, जिससे सवार लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। सड़क महज नौ फीट चौड़ी है। पुल संकरा है।

 


Gonda Road Accident Rain, vehicle speed and turn became fatal The reason behind Gonda accident came to light

नहर में एसयूवी पलटने के बाद गाड़ी को बाहर निकालते ग्रामीण
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


ग्रामीणों की आंखों देखी

सन्नू प्रजापति ने बताया कि तेज बारिश हो रही थी। ऐसे में हादसे का यह भी एक कारण हो सकता है। वैसे गाड़ी तेज रफ्तार में थी। ऐसे में ब्रेक लगाने के बाद वह सीधे नहर में चली गई। मोड़ तो पहले से ही चिंता का विषय है। शिवम प्रजापति का कहना है कि हम लोगों ने जैसे सुना, तुरंत मौके पर भागे। राहुल वर्मा व साजन ने कहा कि लोगों को बचाने के लिए पूरी ताकत लगा दी गई, लेकिन देर हो चुकी थी।

 


Gonda Road Accident Rain, vehicle speed and turn became fatal The reason behind Gonda accident came to light

गोंडा में हादसे के बाद मौके पर जमा ग्रामीण
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


तेज था नहर के पानी का बहाव

सरयू नहर में पानी का बहाव तेज था। इस कारण राहत व बचाव कार्य में समस्या आई। शाम तक लापता रचना की तलाश नहीं हो पाई। एसडीआरएफ की टीम लगातार तलाश में जुटी हुई है।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *