अमर उजाला नेटवर्क, गोंडा
Published by: ishwar ashish

Updated Tue, 12 Nov 2024 08:36 PM IST

भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि आज का भारत नया भारत है जो दुश्मन को घर में घुसकर मारता है। अब किसी की हैसियत नहीं है कि राम मंदिर को बम से उड़ा सके।


loader

Gonda: Threat to blow up Ram temple, BJP leader Brij Bhushan said, no one has the capacity to throw shells.

पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह।
– फोटो : amar ujala



विस्तार


भारत विरोधी चरमपंथी संगठन खालिस्तान के कनाडा में बैठे आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की अयोध्या में राम मंदिर को उड़ाने की धमकी पर गोंडा से पलटवार हुआ है। सिख फॉर जस्टिस के मुखिया पन्नू के बयान पर कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कड़ी आपत्ति जताई है। मंगलवार को बृजभूषण ने सोशल मीडिया पर इस संदर्भ में बयान देते हुए कहा कि अब पहले वाला भारत नहीं रहा। ये दुश्मनों को घर में घुसकर मारता है।

 उन्होंने कहा कि इस देश के गृहमंत्री अमित शाह और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, उन्होंने नीति बदल रखी है। अब आतंकियों को भारत घर में घुसकर मारता है। किसी की विरोधी की गोला फेंकने तक की हैसियत नहीं है। इस तरह की कई घटनाएं घट चुकी हैं, अब किसी की औकात नहीं है कि रामजन्मभूमि मंदिर पर एक गोला भी फेंक सके। अब भारत की नीति का सभी लोहा मान रहे हैं।

इसके अलावा प्रयागराज में युवाओं पर हुए लाठीचार्ज पर पूर्व सांसद ने कहा कि सरकार से मेरा आग्रह है बच्चों की जो मांग है उस पर बहुत गंभीरतापूर्वक विचार करना चाहिए। मांग को हल्के में नहीं लेना चाहिए। लाठीचार्ज पर कहा कि कुछ गलती पुलिस वालों से प्रयागराज में हुई है, जिसको लेकर छात्र इस समय काफी आंदोलनरत हैं। जो प्रदर्शन कर रहे हैं वह बच्चे हैं और अपने ही बच्चे हैं। सरकार को गंभीरता से विचार करना चाहिए और उचित कदम उठाना चाहिए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *