Gonda Train Accident: Both the deceased identified, one from Bareilly and the other from Araria district of Bi

घटनास्थल पर मौजूद अधिकारी।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


गोंडा-गोरखपुर रेलखंड के मोतीगंज-झिलाही रेलवे स्टेशन के बीच पिकौरा कोयरीपुर गांव के पास चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले एक व्यक्ति की शिनाख्त हो गई है। मृतकों में एक शिनाख्त राहुल निवासी बरेली व सरोज कुमार सिंह निवासी अररिया बिहार के रूप में हुई है। जीआरपी और सिविल पुलिस के माध्यम से मृतकों के घर सूचना भेज दी गई है। गोंडा जिले के चार लोग भी ट्रेन में सवार थे, जो हादसे में जख्मी हो गये।

सीएचसी मनकापुर के चिकित्सक डॉ. आलोक चौधरी ने बताया कि रेल हादसे के बाद कुल 31 घायलों को सीएचसी लाया गया। जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई थी। इसमें से एक मृतक की पहचान राहुल (38) निवासी धनेटी बरेली (उप्र) व दूसरे मृतक की सरोज कुमार सिंह (30) पुत्र रघुनंदन सिंह निवासी अररिया बिहार के रूप में हुई है। रेल हादसे में गंभीर रूप से घायल 09 लोगों को गोंडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां से दो लोगों को नाजुक हालत में ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। घायलों में सबसे अधिक 14 लोग बिहार प्रांत से हैं। जबकि गोंडा के चार, सुल्तानपुर के दो, गोरखपुर के एक, संतकबीरनगर के एक, चंडीगढ़ के एक, कुशीनगर के एक व नागालैंड के एक बुजुर्ग शामिल हैं।

गोंडा पहुंचीं रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष

 गोंडा जिले में मोतीगंज-झिलाही रेलवे स्टेशन के मध्य पिकौरा गांव में हादसे के बाद उच्चाधिकारियों के लगातार दौरे हो रहे हैं। रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष जया वर्मा सिन्हा भी दिल्ली से चलकर गोंडा होते हुए पिकौरा पहुंचीं। उन्होंने जीएम सौम्या माथुर और डीआरएम आदित्य कुमार से हादसे के पहलुओं पर चर्चा की। इसके बाद घायलों के उपचार बारे में भी अपडेट लिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *