Two youth drowned in Gonda: यूपी के गोंडा जिले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो युवक नदी में डूब गए। अभी तक शव नहीं मिल पाए हैं। गोताखोर डूबने वालों की तलाश कर रहे हैं। 

 


Gonda: Two devotees drowned during Durga idol immersion, divers started search, police present on the spot

गोताखोर कर रहे हैं तलाश।
– फोटो : अमर उजाला।

Trending Videos



विस्तार


दुर्गा प्रतिमा विसर्जित करने गए किशोर समेत दो लोगों के डूब जाने से जश्न पूरी तरह गम में बदल गया। छपिया थाना क्षेत्र के मानिकपुर जंगल के पास पिपरही घाट पर नदी में मूर्तियों के विसर्जन में दो श्रद्धालु डूब गये हैं। अभी दोनों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस दोनों की तलाश स्थानीय गोताखोरों से करा रही है।

Trending Videos

छपिया क्षेत्र में रखी गईं मूर्तियों को विसर्जन के लिए पिपरही घाट पर श्रद्धालु लेकर आए थे। शाम करीब आठ बजे अचानक पता चला कि दो श्रद्धालु विर्सजन के दौरान गहराई में चले गये और स्थानीय नदी में डूब गये हैं। जिसमें एक की उम्र लगभग 16 वर्ष और दूसरे  की उम्र लगभग 27 साल बताई जा रही है। दोनों फुटहिया बाजार के रहने वाले हैं। स्थानीय गोताखोर नदी में युवकों को ढूंढ रहे हैं। मौके पर पुलिस फोर्स तैनात है।  एसडीएम मनकापुर यशवंत राव ने बताया कि नदी में दो श्रद्धालुओं के डूबने की सूचना मिली है। नदी में तलाश की जा रही है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *