जूता कारोबारियों को जल्द बड़ी सौगात मिल सकती है। सरकार 2500 रुपये तक के जूते पर 5 फीसदी जीएसटी कर सकती है। अगले महीने होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक में इसका प्रस्ताव रखा जाएगा। सोमवार को लखनऊ में वित्तमंत्री सुरेश खन्ना से द आगरा शू फैक्टर फेडरेशन के पदाधिकारियों को यह भरोसा मिला है।
फेडरेशन के अध्यक्ष विजय सामा ने बताया कि लंबे समय से 999 रुपये तक के जूते पर 5 फीसदी जीएसटी करने की मांग की जा रही थी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 50 फीसदी टैरिफ की घोषणा की तो आस जगी कि जूता कारोबारियों को जीएसटी में बड़ी राहत दी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्वतंत्रता दिवस पर जीएसटी की दर कम करने की बात कही थी।
इसी कड़ी में फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल की लखनऊ में वित्तमंत्री के साथ बैठक हुई, जिसमें 2500 रुपये तक के जूते पर 5 फीसदी जीएसटी लगाने के सकारात्मक संदेश मिले हैं। अब तक 999 रुपये तक के जूते पर 12 और 1000 रुपये से अधिक पर 18 फीसदी जीएसटी है। सिंथेटिक सोल को भी 5 फीसदी जीएसटी स्लैब में लाने का भरोसा दिया गया है। अब नई दिल्ली में 3-4 सितंबर को जीएसटी काउंसिल की होने वाली बैठक में इसका प्रस्ताव रखा जाएगा। ऐसा होने से जूता कारोबार को गति मिलेगी और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।