http://www.a2znewsup.com

Jalalun उ०प्र० द्वारा दिव्यांगजन के हितार्थ “राज्य निधि” मद से वित्तीय सहायता प्रदान किये जाने हेतु

ByParvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

 Aug 5, 2025  #For purchasing High Support Need Instrument for persons with benchmark disabilities


पर्वत सिंह बादल उरई (ब्यूरो चीफ जालौन)✍️
(उरईजालौन) जालौन: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कृषकों को प्रोत्साहित करने एवं तिलहनी फसलों के उत्पादन में वृद्धि के उद्देश्य से “राज्य सहायता प्राप्त निःशुल्क तिलहन बीज मिनीकिट वितरण, प्रदर्शन एवं प्रसार कार्यक्रम” संचालित किया जा रहा है।
जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के पंजीकृत कृषकों को तोरिया (लाही) फसल का दो किलोग्राम बीज युक्त मिनीकिट निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए इच्छुक कृषक दिनांक 01 अगस्त से 15 अगस्त 2025 के मध्य कृषि विभाग के पोर्टल agridarshan.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यदि निर्धारित लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं, तो लाभार्थियों का चयन ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। चयनित कृषकों को बीज मिनीकिट संबंधित राजकीय बीज भण्डार से पीओएस मशीन के माध्यम से वितरित किए जाएंगे। प्रत्येक कृषक को केवल एक मिनीकिट ही उपलब्ध कराया जाएगा। कृषि विभाग ने सभी पात्र कृषकों से आग्रह किया है कि वे समय रहते आवेदन कर इस योजना का लाभ उठाएं।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief Jalaun)✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻 खबर वहीं जों सत्य हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *