

{“_id”:”67e3147cc1227983840b2f66″,”slug”:”goodbye-security-on-eid-will-be-better-intercourse-lucknow-news-c-13-1-lko1029-1130786-2025-03-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: अलविदा, ईद पर सुरक्षा के होंगे बेहतर इंतजाम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
लखनऊ। अलविदा, ईद को लेकर ऐशबाग ईदगाह में उलमा के साथ बैठक में डीसीपी वेस्ट विश्वजीत श्रीवास्तव ने बेहतर इंतजाम का आश्वासन दिया। तत्वों पर सख्त कार्रवाई होगी। ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि मस्जिदों के आसपास सफाई दुरुस्त की जाए। एडीसीपी पश्चिम धनंजय ने कहा कि नमाज के वक्त सुरक्षा व्यवस्था कड़ी होगी।