ताजनगरी में ग्रामीणों की सजगता से मालगाड़ी पलटने से बची। ग्रामीणों ने शोर मचाया तब गार्ड ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। आगे पढ़ें और जानें पूरा मामला… 



goods train was saved from overturning Due to alertness of villagers in Barhan Agra

मालगाड़ी (सांकेतिक)
– फोटो : संवाद

Trending Videos



विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार की रात से शुरू हुई बारिश बृहस्पतिवार को भी जारी रही। लगातार बारिश से बरहन के गांव नगला गोकुल के समीप डेडिकेटेड फ्रेट रेलवे कॉरिडोर रेल लाइन की मिट्टी धंस गई। उसी दौरान रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी आ रही थी। ग्रामीणों की सजगता से वह पलटने से बच गई। ग्रामीणों के शोर मचाने पर गार्ड ने कंट्रोल को सूचना दी। इसके साथ ही ग्रामीणों ने रेलवे पुलिस व बरहन पुलिस को भी बुला लिया।

Trending Videos

ग्रामीण प्रेमपाल के मुताबिक बृहस्पतिवार सुबह करीब 7 बजे बरहन के गांव नगला गोकुल के समीप गांव के छोटे-छोटे बच्चे खेल रहे थे। उन्होंने मिट्टी को धंसता देख शोर मचाया। करीब 20 मीटर हिस्से की मिट्टी धंस गई। रेलवे ट्रैक के नीचे लगी लोहे की फेंसिंग भी गिरने लगी। कानपुर से दिल्ली की ओर अप ट्रैक के विद्युत पोल के किनारे की मिट्टी भी धंस गई।

ग्रामीणों को शोर मचाता देख मालगाड़ी के चालक और गार्ड अलर्ट हुए। ग्रामीण महावीर ने बताया कि डीएफसी के जेई रूपेश कुमार ने धंस रही मिट्टी को रोका। उस जगह को ठीक किया। इस दौरान ट्रैक से गुजरने वाली मालगाड़ियों को कॉशन लगाकर धीमी गति से दिल्ली की ओर रवाना किया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *