Goods worth lakhs burnt in fire at carpet warehouse in Agra It brought under control after hours of effort

Agra News: दरी चिंदी गोदाम में लगी भीषण आग
– फोटो : संवाद

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार की रात दरी चिंदी गोदाम में आग लग गई। कुछ ही समय में आग ने भीषण रूप ले लिया। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कई घंटें की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लाखों का नुकसान बताया जा रहा है।   

Trending Videos

घटना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के गौरापाड़ा मोहल्ला की है। यहां नूर आलम का दरी चिंदी का गोदाम फर्म, नूर आलम हैंडलूम दरी फर्म का गोदाम है। इसमें मध्य रात्रि यकायक आग लग गई। आग लगने की जानकारी जब सुबह पड़ोसियों को हुई। गोदाम से भयंकर आग की लपटें निकल रही थीं। चंहुओर धुआं ही धुआं हो गया। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *