संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 05 Apr 2025 11:37 PM IST


{“_id”:”67f1717eb7e59dd7910b4fa2″,”slug”:”goods-worth-lakhs-stolen-after-breaking-the-locks-of-photo-studio-mainpuri-news-c-174-1-sagr1036-134913-2025-04-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: फोटो स्टूडियो के ताले तोड़कर लाखों का सामान चोरी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 05 Apr 2025 11:37 PM IST
कुरावली। गांव सोनई स्थित एक फोटाे स्टूडियो की दुकान के ताले तोड़कर चोर लाखों रुपये का सामान चोरी कर ले गए। जानकारी होने के बाद संचालक ने सीसीटीवी देखे तो वारदात का पता चल गया। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद चोरों की तलाश शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के गांव सूरजपुर मनौना के रहने वाले आदेश सिंह ने बताया कि वह वर्ष 2021 से गांव सोनई में राजीव चौहान की दुकान में फोटो स्टूडियो का संचालन करते आ रहे हैं। 27 मार्च की रात को उन्हें दुकान के ताले टूटने के बारे में जानकारी मिली। जब वह दुकान के अंदर गए तो एक लैपटॉप, कंप्यूटर, दो कैमरे आदि गायब मिले। जब पास लगे सीसीटीवी को देखा तो एक चोर दुकान के ताले तोड़ता दिखाई दिया। पुलिस ने सीसीटीवी को कब्जे में लेकर चोरों की पहचान करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। आदेश की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद जांच व कार्रवाई शुरू कर दी है।