बरेली में बारादरी थाना पुलिस ने सपा छात्र सभा के जिलाध्यक्ष अविनाश मिश्रा और पीलीभीत बाईपास गोलीकांड के आरोपी भू माफिया राजीव राना के भाई संजय राना पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की है। अविनाश मिश्रा फरीदपुर के मोहल्ला कानूनगोयान का मूल निवासी है और फिलहाल कोतवाली के सिविल लाइन इलाके में रहता है। वह सपा जिला उपाध्यक्ष समर्थ मिश्रा का भाई है।
छात्र नेता के तौर पर चर्चित अविनाश के खिलाफ मारपीट, रंगदारी वसूलने जैसे कई मुकदमे हैं। उसके भाई समर्थ मिश्रा के खिलाफ भी कई मुकदमे हैं। समर्थ ने आगामी चुनाव में कैंट विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी के तौर पर दावा ठोंक रखा है। हाल ही में सपा के कैंट विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष रोहित राजपूत की पिटाई मामले में समर्थ और अविनाश पर रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
यह भी पढ़ें- UP: कमरे में फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, मौके पर बिलख रहा था एक साल का बेटा; पति समेत ससुरालवाले लापता
शहर के संजय नगर निवासी संजय राना को फायरिंग कांड का मास्टरमाइंड बताया जाता है। प्लॉट के विवाद में हुए गोलीकांड में करीब पौन घंटा पीलीभीत बाईपास पर फायरिंग हुई थी। इसके वीडियो देश भर में वायरल हुए थे। तत्कालीन एसएसपी सुशील घुले का इसी वजह से तबादला हो गया था। भू माफिया राजीव राना के बाद अब उसके भाई संजय राना पर कार्रवाई की गई है।