Goons beat a businessman, case filed in Aliganj Lucknow.

– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कार की मरम्मत करने से मना करने पर दबंगों ने एक व्यापारी को कमरे में बंद कर लात-घूंसों से पीटा। सिर पर असलहा सटाकर व्यापारी से अपना थूक भी चटवाया। साथ ही 30 हजार रुपये प्रति माह रंगदारी मांगी। अलीगंज पुलिस ने छह नामजद व छह अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

Trending Videos

जानकीपुरम सेक्टर सी निवासी व्यापारी की अलीगंज के सेक्टर एच पुरनिया पर कार एसेसरीज व रिपेयरिंग की दुकान है। उनके मुताबिक शनिवार दोपहर 12 बजे उन्हें पुराने ग्राहक सौरभ सिंह ने अपने घर पर कार की मरम्मत के लिए बुलाया। साधन न होने पर उन्होंने जाने से मना कर दिया था।

ये भी पढ़ें – पूर्व BJP सांसद बृजभूषण बोले- अब मुझे मौका नहीं देगी भाजपा; डिप्टी सीएम बनने के सवाल पर दिया ये जवाब

ये भी पढ़ें – दिल्ली की घटना के बाद यूपी सरकार ने लिया फैसला, अवैध तरीके से बने बेसमेंट के खिलाफ होगी कार्रवाई

कुछ देर बाद एक बाइक से लोकेश व अकील दुकान पर पहुंचे और व्यापारी उनके साथ सौरभ के घर चले गए। आरोप है कि घर के अंदर दाखिल होते ही लोकेश, अकील, निलेश, दीपक, अंकित व छह अज्ञात लोगों ने उन्हें लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया।

पिटाई के दौरान हुआ बेहोश

पिटाई के कारण वह बेहोश हो गए। इसके कुछ देर बाद काली कार से सौरभ व एक अज्ञात युवक आया और दोबारा उनको पीटने लगे। इतना ही नहीं, सौरभ ने उनके सिर पर असलहा सटा दिया और जमीन पर थूका। फिर आरोपी ने उनके बाल पकड़े और थूक चटवाया।

प्रतिमाह 30 हजार मांगी रंगदारी

पीड़ित के मुताबिक आरोपियों ने उनसे दुकान चलाने के बदले प्रतिमाह 30 हजार रुपये रंगदारी मांगी। रुपये न देने पर उनकी हत्या करने और झूठे मामले में जेल भेजने की धमकी दी। पीड़ित ने जब विरोध किया तो सौरभ ने उनके मुंह पर लात मार दी। इससे उनकी आंखों में गंभीर चोट आई। इंस्पेक्टर अलीगंज विनोद कुमार तिवारी का कहना है कि मामले की तफ्तीश की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *