
50 हजार का इनामी मोनू।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
पुलिस पर फायरिंग कर भागे कुशीनगर के पशु तस्कर वाहिद उर्फ मोनू को बृहस्पतिवार रात एसटीएफ ने सरैया के पास दबोच लिया। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम है। उसे गुलरिहा पुलिस को सुपुर्द किया गया है। आरोपी गुलरिहा थाने से 14 महीने से वांछित चल रहा था। पुलिस ने उसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया।
एसटीएफ के मुताबिक, तीन जनवरी 2022 की रात गुलरिहा थाने की पीआरवी पर तैनात पुलिस कर्मी चेकिंग के दौरान पिकअप गाड़ी को रोकने का प्रयास किए थे। पिकअप से मोनू उर्फ वाहिद रजा और तीन-चार की संख्या में तस्कर पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे। पुलिसवाले जान बचाकर दूर चले गए, वहीं पशु तस्कर गाड़ी के अंदर घुसकर मोबाइल फोन और 500 सौ रुपये लूटकर फरार हो गए थे।
इसे भी पढ़ें: सिद्धार्थनगर में बिजली विभाग के ऊपर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, बोले- दर्ज हो FIR
वाहिद रजा पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था। जबकि बाकी आरोपी गिरफ्तार हो चुके थे। एसटीएफ के यूनिट इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में वाहिद रजा को मेडिकल काॅलेज से आगे सरैया के पास घेराबंदी कर दबोच लिया गया।
पूछताछ में वाहिद ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ पिछले कई सालों से चिलुआताल, गुलरिहा, शाहपुर, कैंट, खोराबार, रामगढ़ताल, तिवारीपुर, पिपराइच राजघाट इलाके से घुमंतू पशुओं को उठाकर तस्करी करता है।
एसटीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि वाहिद पर 14 केस दर्ज हैं जिसमें चार कुशीनगर के कसया और एक रामकोला, दो तुर्कपट्टी, एक पडरौना तथा गोरखपुर में तिवारीपुर, गुलरिहा, चौरीचौरा, चिलुआताल, रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज है।