Pregnant woman dies in Gorakhpur Bansgaon CHC allegation of negligence

ज्योति। (फाइल)
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

गोरखपुर जिले में बांसगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को आई गर्भवती महिला की इलाज के कुछ घंटे बाद मौत हो गई। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। उधर, जानकारी होने पर एसीएमओ डॉ. गणेश यादव बुधवार देर शाम जांच के लिए सीएचसी पहुंचे। उन्होंने चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों से पूछताछ की।

क्षेत्र के सिंगहा गांव निवासी ज्योति (24) की शादी नितेश से चार वर्ष पहले हुई थी। उन्हें दूसरी बार प्रसव होना था। मंगलवार को दर्द होने पर पति नितेश ने गांव की आशा कार्यकर्ता सुशीला को जानकारी दी। सुशीला और परिजन सरकारी एंबुलेंस की मदद से रात 11 बजे ज्योति को लेकर सीएचसी बांसगांव पहुंचे।

सीएचसी पर इमरजेंसी में तैनात डाॅ. धीरज शाही और फार्मासिस्ट बाबूराम ने मरीज को लेबर रूम में भर्ती कर लिया। लेबर रूम की स्टाफ नर्स संगीता त्रिपाठी ने इलाज शुरू किया। सुबह ज्योति की मौत हो गई। इस बावत स्टॉफ नर्स सुनीता त्रिपाठी से बात करने की कोशिश की गई, पर फोन नहीं रिसीव किया गया।

इसे भी पढ़ें: मां ने दर्ज कराया था केस: रुपयों के लालच में बेटे ने ही की थी रिक्शा चालक की हत्या, भेजा गया जेल

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें