Many people including BJP leaders defrauded by issuing fake ID cards

जारी किया गया फर्जी आईकार्ड।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


गोरखनाथ मंदिर के पते से फर्जी संस्था बनाकर कानपुर की महिला भाजपा नेता समेत कई लोगों को आईकार्ड जारी कर जालसाजी का मामला सामने आया है। कानपुर पुलिस से जानकारी मिलने के बाद कैंट थाने में महिला नेता की शिकायत पर पहचान पत्र जारी करने वाले संस्था के सीईओ केदारनाथ और निदेशक हर्षनाथ के खिलाफ कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जालसाजी करने की धारा में केस दर्ज किया गया है।

जानकारी के मुताबिक कानपुर, सचंडी के गढ़ी भीमसेन की रहने वाली रंजना सिंह भारतीय जनता पार्टी में मंडल मंत्री हैं। कैंट थाना को दी तहरीर में उन्होंने लिखा है कि रोजगार सेवक व्हाट्सएप ग्रुप पर उन्हें कुछ दिन पहले एक लिंक मिला। उस लिंक के माध्यम से वह योगी कारपोरेशन ग्रुप ऑफ इंडिया ग्रुप में शामिल हो गईं।

कुछ दिन बाद ग्रुप के संयोजक केदारनाथ ने फोन कर आधार कार्ड की कॉपी, फोटो और रुपये मांगे। उन्हें बताया गया कि कानपुर नगर का प्रभारी बनाया जा रहा है। भरोसा करके उन्होंने दस्तावेज भेज दिया, जिसके बाद कानपुर नगर का प्रभारी के नाम से उनका पहचान पत्र व्हाट्सएप ग्रुप पर भेज दिया गया।

इसे भी पढ़ें: सीएम योगी ने किया पांच सितारा होटल कोर्टयार्ड बाय मैरियट का उद्घाटन, बोले- दिख रहा विकास का नया दौर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *