
बड़हलगंज में हत्या के आरोप में गिरफ्तार युवक।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
गोरखपुर में बड़हलगंज के सिधुआपार में गौतम की हत्या करने के एक और आरोपी को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के निशानदेही के पास से पुलिस ने घटना में इस्तेमाल लोहे के रॉड को बरामद कर लिया है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया।
पकड़े गए आरोपी की पहचान सिधुवापार के टोला लक्ष्मीपुर निवासी मेजर कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, सिधुवापार गांव में बच्चों के विवाद में मारपीट हो गई थी। इस दौरान सिर पर चोट लगने की वजह से गौतम गंभीर रूप से घायल हो गए थे। लखनऊ ले जाते समय उनकी मौत हो गई थी।
इसे भी पढ़ें: गोरखपुर में रिश्वत कांड: अब पूर्वोत्तर रेलवे के चीफ विजलेंस इंस्पेक्टर भी नपे, पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारी
लखनऊ में मौत के बाद नाराज परिजन शव लेकर सीएम आवास जाने लगे थे। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने इस मामले में 10 से अधिक लोगों को आरोपी बनाया। दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया था। एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि एक और आरोपी को जेल भेजा गया है। उसके पास से घटना में इस्तेमाल रॉड बरामद कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
