अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर

Updated Fri, 01 Sep 2023 10:38 AM IST

B Tech student committed suicide by hanging

गुलरिहा इलाके में खुदकुशी करने वाले बीटेक छात्र सत्यम की फाइल फोटो।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


गोरखपुर जिले में गुलरिहा इलाके भटहट कस्बा में बृहस्पतिवार की शाम बीटेक छात्र सत्यम गुप्ता (21) ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। वह लखनऊ में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था और दो दिन पहले ही रक्षाबंधन में घर आया था। शाम को फंदे से लटका शव देखकर घरवालों ने पुलिस को सूचना दी। मौत की वजह जानने के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खुदकुशी की वजह घरवाले भी नहीं बता पा रहे हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से वह अवसाद में था।

जानकारी के मुताबिक, पिपराइच के तरकुलही गांव निवासी अवधेश गुप्ता भटहट कस्बा में मकान बनवाए हैं और उसी में जलपान की दुकान चलाते हैं। उनका बेटा सत्यम महराजगंज स्थित आईटीएम से बीटेक कर रहा था। वर्तमान में फाइनल ईयर का छात्र था और उसे लखनऊ की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी भी मिल गई थी। रक्षाबंधन का त्योहार मनाने सत्यम दो दिन पहले घर पर आया था।

इसे भी पढ़ें: राहुल अपहरण कांड: हिल गई थी सत्ता, छिन गया मंत्री पद पर कोर्ट में पेश नहीं हुआ अमरमणि

बृहस्पतिवार की देर शाम वह घर के एक कमरे में गया और फिर छत के कुंडे में गमछा बांधकर आत्महत्या कर लिया। घरवालों ने काफी देर तक जब उसे नहीं देखा तो तलाश करने लगे। बंद कमरे का दरवाजा खटखटाने पर भी नहीं खुला तो उसे तोड़कर अंदर गए। वहां सत्यम का लटकता हुआ शव मिला। घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी, जिसके बाद आई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *