Gorakhpur-Shamli highway passing through 15 districts of UP will be connected to Panipat in Haryana

यूपी को मिला एक और हाइवे/गोरखपुर-शामली हाईवे
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने प्रस्तावित गोरखपुर-शामली हाईवे को पानीपत (हरियाणा) से जोड़ने का फैसला किया है। विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) के लिए दिल्ली की एक फर्म का सलाहकार (कंसल्टेंट) के तौर पर चयन कर लिया गया है। जमीन पर सीमांकन का काम यही फर्म करेगी। यह छह लेन का प्रवेश नियंत्रित ग्रीनफील्ड हाईवे होगा।

Trending Videos

इस हाईवे की लंबाई करीब 700 किमी होगी, जो उत्तर प्रदेश के 15 जिलों से होकर गुजरेगा। गोरखपुर से प्रारंभ होकर महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, और श्रावस्ती होते हुए बहराइच तक आएगा। उसके बाद लखनऊ और सीतापुर के उत्तर से होते हुए लखीमपुर जिले के मध्य से गुजरेगा। फिर पीलीभीत होते हुए बरेली और मुरादाबाद के भी उत्तर से गुजरेगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *