Hardoi News: डीएम ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत उपहारों का सत्यापन कराने के लिए नगर मजिस्ट्रेट एसके त्रिवेदी के नेतृत्व वाली कमेटी को भेजा], तो बड़ा खेल सामने आया। साढ़े पांच मीटर की लंबाई वाली साड़ी का सैंपल दिखाया गया था, लेकिन जो आपूर्ति हुई उसकी लंबाई साढ़े चार मीटर ही निकली। स्टील के डिनरसेट का वजन आठ किलो होना चाहिए था, लेकिन यह साढ़े पांच किलो ही निकला।


loader

Government gifts were played the length ofsaree was reduced weight of the dinner set was also reduced

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना
– फोटो : amar ujala



विस्तार


हरदोई जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बृहस्पतिवार को आयोजन तो भव्य हुआ, लेकिन नवविवाहित जोड़ों को योजना के तहत दिए जाने वाले उपहार नहीं दिए जा सके। दरअसल, उपहार की आपूर्ति का टेंडर जिस फर्म को मिला था, उसने सरकार के उपहार में ही खेल कर दिया। साढ़े पांच मीटर की साड़ी सैंपल में दिखाई, लेकिन वितरण के लिए साढ़े चार मीटर की साड़ी ही भेज दी।

नौ किलो ग्राम वजन के डिनरसेट की जगह साढ़े पांच किलोग्राम का डिनरसेट भेजा। सत्यापन के दौरान मामला पकड़ा गया तो डीएम ने सामान वापस करा दिया। आपूर्तिकर्ता फर्म और प्रोपराइटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने दिए हैं। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत नवविवाहित जोड़ों को सरकार की ओर से उपहार दिए जाते हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *