लखनऊ। नगर निगम के संपत्ति विभाग की टीम ने बृहस्पतिवार को विरोध के बीच ग्राम बिरूरा में आठ हजार वर्गफीट सरकारी जमीन को कब्जामुक्त कराया। कई गांवों में सरकारी जमीनों पर नगर निगम के बोर्ड भी लगाए गए। तहसीलदार अरविंद पांडेय ने बताया कि कब्जा करने वालों ने सरकारी जमीन पर सड़क बनाने के साथ पक्के निर्माण शुरू कर दिए थे। इन्हें तोड़ दिया गया। बिरूरा, सोनई कंजेहरा, हरिकंशगढ़ी तथा ग्राम सेवई में 15 सरकारी जमीन पर बोर्ड भी लगाए गए, ताकि लोग इन पर कब्जा न करें।
