संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Mon, 23 Dec 2024 11:19 PM IST

loader

Government unhappy with slow pace of e-KYC



कासगंज। जिले में राशन कार्ड धारकों की ई-केवाईसी की गति जिले में काफी धीमी चल रही है। अभी तक 62.70 प्रतिशत लोगों की ही ई-केवाईसी हुई है। शासन स्तर से इस पर नाराजगी जाहिर की गई है। साथ ही शत प्रतिशत ई-केवाईसी कराने के निर्देश दिए गए हैं।शासन से राशन योजना में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य की गई है। जिले में 1088461 लोग योजना के तहत निशुल्क राशन प्राप्त कर रहे हैं। इनमें से अभी तक 608100 लोगों की ई-केवाईसी हुई है। शासन स्तर से प्रदेश में ई-केवाईसी की समीक्षा की गई। इसमें प्रदेश का औसत 67 प्रतिशत आया, लेकिन जिले में 62.70 प्रतिशत लोगों की ही ई-केवाईसी हो सकी है। इस पर शासन स्तर से नाराजगी जताई गई है। जिला पूर्ति अधिकारी अरुण कुमार ने कहा कि राशन डीलर प्रतिदिन लोगों की ई-केवाईसी कराना सुनिश्चित करें। जो कार्डधारक ई-केवाईसी नहीं कराएंगे उनके नाम राशन कार्ड से काट दिए जाएंगे।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *