वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा परिसर में व्याप्त अव्यवस्था पर सवाल उठाए जाने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन हरकत में आ गया है। बृहस्पतिवार को चीफ प्रॉक्टर डॉ. राजकुमार सोनी को पद से हटा दिया गया। वहीं परिसर में अब पान, गुटखा, तंबाकू, बीड़ी सहित सभी प्रकार के नशीले पदार्थों के सेवन पर रोक लगा दी गई है। इस संबंध में पत्र भी जारी किया गया है।

पूविवि के दीक्षांत समारोह के दौरान राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने मंच से ही विदेशी शराब की बोतल मिलने की घटना पर सवाल उठाया था। उन्होंने इसे विश्वविद्यालय की छवि पर दाग बताते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। उसी के बाद से प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल और जांच की प्रक्रिया जारी है।

इस बीच बृहस्पतिवार को कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने चीफ प्रॉक्टर डॉ. राजकुमार सोनी के स्थान पर व्यावहारिक मनोविज्ञान विभाग के प्रो. अजय प्रताप सिंह को नया चीफ प्रॉक्टर बनाया है। इसके साथ ही प्रो. रजनीश भास्कर (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग) और प्रो. प्रदीप कुमार (बायोटेक्नोलॉजी विभाग) को एडिशनल चीफ प्रॉक्टर के रूप में तैनात किया है।

इसे भी पढ़ें; Karwa Chauth 2025: अखंड सौभाग्य के लिए सुहागिनों ने रखा निर्जला व्रत, जानें- चांद दिखने का समय और पूजा की विधि

उधर, परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने पत्र जारी कर कहा है कि विश्वविद्यालय में गुटखा, पान, बीड़ी, तम्बाकू आदि धूम्रपान का प्रयोग करते हुए मिलने पर संबंधित कर्मचारी या अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

परीक्षा नियंत्रक ने सभी अनुभागों के प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने विभागों में सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही सभी आलमारियों और फाइलों को सुव्यवस्थित रखने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने कार्यालय में वातावरण स्वच्छ, अनुशासित और कार्य के अनुकूल बनाए रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *