Govind Nagar police caught 4 interstate bike thieves

मथुरा। गोविंद नगर थाने में खड़ी मथुरा, राजस्थान और दिल्ली से चुराई गई बाइक।
– फोटो : mathura

विस्तार


मथुरा के थाना गोविंद नगर पुलिस ने चार अंतरराज्यीय बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी की आठ बाइक, पिस्टल, बाइक चोरी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण समेत अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस बाइक स्वामियों की जानकारी करने में लगी है। बाइक यूपी के अलावा मथुरा, राजस्थान एवं दिल्ली से चुराई गई हैं।

Trending Videos

थाना प्रभारी कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार रात गश्त के दौरान बाइक सवार दो युवकों को कांशीराम काॅलोनी के पास से शक के आधार पर पकड़ा। जब उनकी तलाशी ली, तो उनके कब्जे से एक पिस्टल बरामद हुई। युवक पुलिस को बाइक के कागजात भी नहीं दिखा सके।

पूछताछ में उन्होंने अपने नाम थाना गोविंद नगर की राधेश्याम काॅलोनी की नई मस्जिद के पास निवासी समीर कुरैशी, सदर थाना क्षेत्र के मुकेरियान मोहल्ला मस्जिद वाली गली एवं हाल जयसिंहपुरा के गणेश टीला निवासी नसीम खान बताया। समीर के कब्जे से पुलिस ने पिस्टल बरामद की। पूछताछ की तो पता चला कि दोनों शातिर चोर हैं और कांशीराम कॉलोनी के पास खंडहर में चोरी की कई बाइक खड़ी हुई हैं। पुलिस दोनों को लेकर कांशीराम कॉलोनी पहुंची। 

यहां पुलिस ने कोतवाली के सुखदेव नगर निवासी राहुल खान, डीग गेट थाना की नई बस्ती बद्रीनगर एवं हाल राधेश्याम कॉलोनी कंकौर टीला निवासी फैजान कुरैशी को भी गिरफ्तार किया। साथ ही खंडहर से आठ चोरी की बाइक, एक खुली हुई बाइक, बाइक के पार्ट्स, बाइक चोरी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण, दो फर्जी नंबर प्लेट बरामद की है।

थाना प्रभारी ने बताया कि चारों शातिर बाइक चोर हैं जो बाइकों की नंबर प्लेट बदलकर दूसरे प्रदेशों में सस्ते दामों में बेच देते थे। इसके अलावा बाइकों के अलग-अलग पार्ट्स बेचते हैं ताकि पकड़े जाने की संभावना न रहे। गिरफ्तार करने वाली टीम में बिरला मंदिर चौकी प्रभारी अरुण कुमार त्यागी और मसानी चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह भी शामिल रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *