सरोजनीनगर। बंथरा में एक जालसाज ने नौकरी दिलाने के नाम पर 1.25 लाख रुपये हड़प लिए। बंथरा के ऐन स्थित कन्नी खेड़ा निवासी शरद पटेल की पत्नी पूजा पटेल ने बाराबंकी के गौतेना के सौरभ मिश्रा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सरोजनीनगर। बंथरा में एक जालसाज ने नौकरी दिलाने के नाम पर 1.25 लाख रुपये हड़प लिए। बंथरा के ऐन स्थित कन्नी खेड़ा निवासी शरद पटेल की पत्नी पूजा पटेल ने बाराबंकी के गौतेना के सौरभ मिश्रा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पीड़िता का कहना है कि एक वर्ष पहले उसकी मुलाकात सराय सहजादी स्थित प्रसाद हॉस्पिटल में काम करने वाले सौरभ मिश्रा से हुई थी। उसने फोन कर संपर्क कर नौकरी दिलाने के नाम पर 30 हजार रुपये मांगे। पूजा का कहना है कि उन्होंने पहले कई किस्त में 20 हजार रुपये पेटीएम से भेजे। कई बार में ऑनलाइन तरीके से कुल 1.25 लाख रुपये ले लिए।
आरोप है कि सौरभ ने उन्हें सरोजनीनगर बुलाकर रिफंड के बहाने दोबारा पैसे मांगे। इस पर शक होने से पीड़िता ने डीसीपी दक्षिणी लखनऊ को पूरी बात बताई। उनके आदेश पर बंथरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।