उत्तर प्रदेश के परिषदीय व माध्यमिक विद्यालय में 21 मई से समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह समर कैंप 10 जून को समाप्त हो रहे हैं। इसे देखते हुए महानिदेशालय ने आखिर के दो दिन भव्य आयोजन करने और कैंप को यादगार बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

Trending Videos

महानिदेशालय ने कहा है कि बच्चों में जीवन कौशल के विकास हेतु परिषदीय उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट व अन्य विद्यालयों में 21 मई से 10 जून तक पहली बार समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

बच्चों व अभिभावकों द्वारा अनुभव साझा किया जाए

इसी क्रम में समर कैम्प के अंतिम दो दिन भव्य आयोजन किया जाए, ताकि यह बच्चों के लिए यादगार बन जाए। 10 जून को समर कैंप के अंतिम दिन अभिभावकों व समुदाय के साथ विभिन्न रोचक गतिविधियों का आयोजन किया जाए। बच्चों व अभिभावकों द्वारा अनुभव साझा किया जाए।

यह भी पढ़ेंः- Transfer In Aided Schools: इस तारीख से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं शिक्षक, पढ़ें पूरी डिटेल

महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी डायट प्राचार्य, एडी बेसिक, बीएसए, बीईओ से कहा है कि अंतिम दो दिन सभी अधिकारी, जिला समन्वयक कैम्प की गतिविधियों में अनिवार्य रूप से शामिल होकर बच्चों का उत्साहवर्धन करें। समर कैम्प से संबंधित गतिविधियों को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा करें, ताकि जनमानस को जागरूक किया जा सके।

विद्यालयों में पहली बार समर कैंप आयोजित

बता दें कि विद्यालयों में पहली बार समर कैंप आयोजित किए गए। इसमें गतिविधियों के क्रियान्वयन, बच्चों के लिए अतिरिक्त न्यूट्रीशन, शिक्षा मित्रों व अनुदेशकों के लिए मानदेय तथा मॉडल कैंप के संचालन आदि के लिए अतिरिक्त वित्तीय प्रावधान भी किए गए हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *