http://www.a2znewsup.com



रिपोर्ट विजय द्विवेदी जगम्मनपुर ✍🏻

(उरईजालौन)जगम्मनपुर,:  आज जनपद में स्थित ग्राम जगम्मनपुर में स्टेट बैंक आफ इंडिया की ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया।
ज्ञात हो कि विकासखंड रामपुरा अंतर्गत ग्राम जगम्मनपुर सबसे बड़ा ग्रामीण बाजार है जिसमें औरैया, इटावा जनपद के जालौन सीमावर्ती अनेक गांव के ग्रामीणों सहित जगम्मनपुर के आसपास के लगभग 50 छोटे बड़े गांवों के लोगों का मुख्य बाजार है इस गांव में बैंक के नाम पर हमेशा सर्वर डाउन रहने वाली एक ग्रामीण बैंक संचालित है जिससे ग्रामीणों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है इसलिए लंबे समय से आसपास के ग्रामीण जगम्मनपुर में एक अन्य बैंक खोले जाने की निरंतर मांग कर रहे थे।  ग्रामीणों की आवश्यकता को समझते हुए स्टेट बैंक आफ इंडिया ने ग्राहक सेवा केंद्र के रूप में अपनी उपशाखा जगम्मनपुर में खोलने की अनुमति शशिकांत द्विवेदी को दी है। मंगलवार जगम्मनपुर में भोलावन शिव मंदिर के पास एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र का वरिष्ठ पत्रकार विजय द्विवेदी ने फीता काटकर शुभारंभ किया।  इस ग्राहक सेवा केंद्र पर एसबीआई के सभी प्रकार के खातों में जमा एवं निकासी की जा सकेगी एवं एसबीआई के नए खाते भी खोले जा सकेंगे, यहां उपलब्ध माइक्रो एटीएम में किसी भी बैंक के एटीएम कार्ड से धन निकासी की जा सकेगी तथा एसबीआई की इंश्योरेंस योजना सहित अन्य सभी प्रकार की योजनाओं का लाभ उठाया जा सकता है। इस अवसर पर रामस्वरूप द्विवेदी टीहर, विशेष तिवारी रजपुरा,पवन द्विवेदी, अरविंद द्विवेदी महूटा, आर्यन गोस्वामी, पंकज तिवारी महूटा, अमन नारायण अवस्थी , गौरव मिश्रा, योगेंद्र त्रिपाठी , सोनू सिंह राजावत ,नवदीप मिश्रा लिडऊपुर सहित अनेक ग्रामवासी व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief) Jalaun✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *