
सड़क हादसे के बाद मौके पर लगी भीड़
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
आगरा में इनर रिंग रोड के सर्विस रोड पर रविवार शाम को सत्संग से लौट रहीं दादी-पौत्री को डंपर ने कुचल दिया। बेटे ने लघुशंका के लिए गांव गुतिला मोड़ पर बाइक रोकी थी। पता चलने पर गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। दो घंटे तक शव नहीं उठने दिया। पुलिस ने आश्वासन देकर शांत कराया। उधर, मृतक परिवार में सोमवार को लगुन सगाई का कार्यक्रम था। दो माैतों से शादी वाले घर में कोहराम मच गया।
उनका कहना था कि सर्विस रोड पर रोक के बावजूद भारी वाहनों का आवागमन हो रहा है। हादसों के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। पुलिस के आश्वासन पर दो घंटे बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे जा सके। गांव सलेमाबाद, मलपुरा निवासी सोन देवी (60) रविवार को डाैकी के गांव कछपुरा में सत्संग सुनने गई थीं। रिश्तेदार राजवीर ने बताया कि सोन देवी के साथ बेटे हरपाल, किशन सिंह, 10 साल की पौत्री तनु भी गए थे। शाम को चार बजे सभी घर लाैट रहे थे। बेटे हरपाल के साथ बाइक पर सोन देवी और तनु थीं। तनु के पिता किशन सिंह दूसरी बाइक पर आ रहे थे।