grandmother and her brother kidnapped and killed her five-year-old grandson In Agra

आरोपी दादी कल्पना शर्मा
– फोटो : संवाद

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में पांच वर्ष के बालक का अपहरण 15 लाख रुपये फिरौती में वसूलने के लिए रिश्ते की दादी कल्पना शर्मा (मृतक के पिता की चाची) ने अपने भाई ललित के साथ किया था। घर के बाहर खेलते मुन्नू को बहाने से बुलाने के बाद पानी में नींद की 10 गालियां मिलाकर पिला दीं। बेहोश होने पर भाई बोरे में बाइक से उसे अपने गांव ले गया। मगर, मुन्नू को होश नहीं आया।

Trending Videos

घटना बरहन थाना क्षेत्र के आमानाबाद (कनराऊ) गांव की है। पकड़े जाने के डर की वजह से आरोपी उसे सहपऊ रजवाहा में जिंदा फेंक आया। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया। दोनों रकम से अपने खर्च पूरे करना चाहते थे। सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा होने पर हर कोई सन्न रह गया। रिश्तेदार महिला और उसका भाई ऐसा कर देंगे, यह किसी ने सोचा भी नहीं था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *