grandmother of child had planned kidnapping of five-year-old Munnu month ago In Agra now she has murdered him

बिलखते परिजन, आरोपी दादी और उसका भाई
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश आगरा में पांच साल के मुन्नू उर्फ मयंक के अपहरण का ताना-बाना रिश्ते की दादी ने एक महीने पहले बुना था। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि उसका भाई कामकाज नहीं करता है। उसकी बीमाप पत्नी का इलाज कराना था। भाई की मदद के लिए बहन अपहरण कर फिरौती के लिए तैयार हो गईं।

Trending Videos

इसके बाद नींद की गोली ले आई। घटना वाले दिन बालक को पहले गुब्बारे दिए। दोबारा पकौड़े खिलाए। पानी में नींद की गोलियां मिलाकर दीं। बच्चे के होश में नहीं आने पर पानी में फेंक दिया था। इस वारदात के बाद दोनों भाई-बहन से परिवार के लोगों ने भी रिश्ता तोड़ लिया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *