{“_id”:”686a528f2598fe0a9000dcbf”,”slug”:”grandmother-who-was-considered-dead-returned-to-breath-after-two-and-a-half-hours-in-jhansi-2025-07-06″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”90 साल की दादी हुईं जिंदा: कंपाउडर ने बताया मृत, ढाईं घंटे तक मची रही चीख-पुकार; गंगाजल डालते ही चलने लगी सांस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
झांसी में करीब ढाई घंटे बाद बुजुर्ग दादी की सांस वापस लौट आई। पड़ोस में रहने वाले कंपाउंडर को बुलाकर उनकी नब्ज दिखाई गई। उसने भी मृत बता दिया।
दादी (सांकेतिक तस्वीर) – फोटो : AI
विस्तार
सीपरी बाजार के भोजला इलाके में परिजनों के मृत मान लेने के करीब ढाई घंटे बाद बुजुर्ग दादी की सांस वापस लौट आई। इसकी पूरे मोहल्ले में चर्चा हो रही है। बुजुर्ग दादी को जीवित देख परिजनों में हर्ष की लहर दौड़ गई। उन्होंने पास के मंदिर में जाकर प्रसाद भी चढ़ाया।
Trending Videos
भोजला निवासी माया देवी (90) अपने तीन बेटों समेत भरे पूरे परिवार के साथ रहती हैं। परिजनों का कहना है कि शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे उनकी सांस चलनी बंद हो गई। परिवार के लोगों ने काफी देर तक उन्हें हिलाया-डुलाया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। पड़ोस में रहने वाले कंपाउंडर को बुलाकर उनकी नब्ज दिखाई गई। उसने भी मृत बता दिया।