अमर उजाला ब्यूरो, झांसी
Published by: श्याम जी.

Updated Sun, 06 Jul 2025 04:10 PM IST

झांसी में करीब ढाई घंटे बाद बुजुर्ग दादी की सांस वापस लौट आई। पड़ोस में रहने वाले कंपाउंडर को बुलाकर उनकी नब्ज दिखाई गई। उसने भी मृत बता दिया।


grandmother who was considered dead returned to breath after two and a half hours in Jhansi

दादी (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : AI


loader



विस्तार


सीपरी बाजार के भोजला इलाके में परिजनों के मृत मान लेने के करीब ढाई घंटे बाद बुजुर्ग दादी की सांस वापस लौट आई। इसकी पूरे मोहल्ले में चर्चा हो रही है। बुजुर्ग दादी को जीवित देख परिजनों में हर्ष की लहर दौड़ गई। उन्होंने पास के मंदिर में जाकर प्रसाद भी चढ़ाया।

Trending Videos

भोजला निवासी माया देवी (90) अपने तीन बेटों समेत भरे पूरे परिवार के साथ रहती हैं। परिजनों का कहना है कि शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे उनकी सांस चलनी बंद हो गई। परिवार के लोगों ने काफी देर तक उन्हें हिलाया-डुलाया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। पड़ोस में रहने वाले कंपाउंडर को बुलाकर उनकी नब्ज दिखाई गई। उसने भी मृत बता दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *