Green Expressway will be built from Agra to Aligarh,journey will take one hour Know when it will be ready

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


आगरा के खंदौली से अलीगढ़ तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे बनाया जा रहा है। वर्ष 2027 तक इसका निर्माण पूरा हो जाएगा। एक्सप्रेस-वे की लंबाई करीब 65 किमी है। निर्माण नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) कर रहा है। कार्यदायी संस्था की टीम ने रूट का सर्वे कर लिया है। मई से निर्माण शुरू हो जाएगा। इससे आगरा से अलीगढ़ का सफर घंटेभर में पूरा हो जाएगा। अभी इसमें दो घंटे से अधिक का समय लग रहा है।

Trending Videos

एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर संजय वर्मा ने बताया कि अलीगढ़-गाजियाबाद नेशनल हाईवे-91 से एक्सप्रेस-वे बनाया जाएगा। इसको यमुना एक्सप्रेस-वे खंदौली टोल प्लाजा के पास जोड़ देंगे। खास बात यह है कि हरियाली बचाते हुए प्रोजेक्ट तैयार किया गया है।

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के लिए टेंडर हो गया है। इसका बजट 1,620 करोड़ रुपये है। निर्माण दो चरणों में होगा और दो कंपनी को टेंडर दिया गया है। इन कंपनियों की टीम ने रूट का सर्वे करते हुए निर्माण प्रक्रिया शुरू कर दी है। मई में एक्सप्रेस-वे का निर्माण शुरू होगा। 24 महीने में इसका निर्माण पूरा हो जाएगा। इससे जाम और खराब सड़कों से मुक्ति मिलेगी।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *