Green trees cut down in Dalmia Farm case registered against 10 people

काट दिए हरे पेड़
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मथुरा में छटीकरा वृंदावन रोड पर डालमिया फार्म में हरे पेड़ों के कटान को लेकर मथुरा रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी अतुल तिवारी ने 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

Trending Videos

थाना जैंत पर भारतीय वन अधिनियम अंतर्गत पांच धाराओं में दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि छटीकरा वृंदावन रोड पर डालमिया नामक परिसर में लगभग 300 हरे पेड़ों को माफिया एवं बिल्डरों द्वारा जेसीबी, मशीन पॉवर, पोकलिन मशीन व सैकड़ों मजदूरों को लेकर काट दिया। मौके पर प्राथमिक जांच में मालूम हुआ कि यह जमीन एंड संस के नाम है। बिल्डरों ने इस भूमि पर प्लाटिंग आदि की योजना बना ली है।

मौके पर एक व्यक्ति ने इस भूमि का बिल्डिंग प्लान भी उपलब्ध कराया। वन कार्मिक की सहायता से डालमिया परिसर भूमि में 263 हरे पेड़ व 35 पेड़ छटीकरा वृंदावन मार्ग की बाईं पटरी पर काटे गए हैं। पेड़ों के काटने के मामले में मालिक मैसर्स डालमिया संस, नारायण प्रसाद डालमिया निवासी लाला लाजपतराय सरानी, कोलकाता, श्रीचंद धनुका पुत्र शंकर लाल धनुका, अरुणा धनुका निवासी लोडन स्ट्रीट कोलकाता, मृगांक धानुका पुत्र चंद्र कुमार धानुका, गुरुकृपा तपोवन भूमि का मालिक, अन्य मालिक व बिल्डर,  जेसीबी का मालिक, पोकलिन का मालिक व श्रमिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

थाना प्रभारी जैंत अश्वनी कुमार ने बताया क्षेत्रीय वन अधिकारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *