संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Wed, 20 Nov 2024 11:53 PM IST

loader

Grievances should be resolved soon on Farmer's Day



कासगंज। जिलाधिकारी मेधा रूपम ने बुधवार को किसान दिवस में किसानों की समस्या को गंभीरता के साथ सुना और जल्द से जल्द निस्तारित करने का आश्वासन दिया। साथ ही अधिकारियों को शिकायतों के जल्द से जल्द निस्तारण के निर्देश भी दिए। कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस जिलाधिकारी के समक्ष किसानों की तीन शिकायतें रखी गई। पूर्व में की गई शिकायतों की निस्तारण आख्या की जांच जिलाधिकारी द्वारा की गई। जिन कार्यालयों द्वारा शिकायतों का निस्तारण नहीं किया गया है संबंधित को जिलाधिकारी द्वारा चेतावनी पत्र जारी करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। उनकी समस्याओं को मौके पर जाकर त्वरित ढंग से निस्तारित करें। जिला कृषि अधिकारी डॉ. अवधेश मिश्र ने किसानों को डीएपी के विकल्प के रूप में टीएसपी खाद की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *