{“_id”:”6780c7a9f7cf496b110b7ffc”,”slug”:”groceries-stolen-by-cutting-the-roof-of-the-warehouse-2025-01-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hathras News: गोदाम की छत काट कर किराने का सामान चोरी, पुलिस जांच में जुटी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गोदाम की कटी हुई छत – फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
घने कोहरे का फायदा उठाकर चोरों ने किराने के सामान के गोदाम की छत काट ली। गोदाम में घुसकर हजारों रुपये का सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
हाथरस के सादाबाद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मथुरा अड्डा के निकट राहुल अग्रवाल पुत्र दिनेश चंद्र अग्रवाल निवासी सादाबाद का किराने के सामान का गोदाम है। देर रात गोदाम की छत काटकर अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। राहुल अग्रवाल ने बताया कि चोर गोदाम से लगभग 50 हजार रुपये का सामान चोरी कर ले गए। चोरों ने गोदाम के निकट स्थित उनकी दुकान को भी निशाना बनाने की कोशिश की।
चोरी की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि मथुरा अड्डा स्थित प्राइवेट बस स्टैंड के निकट शराबी जुआरियों का अड्डा बन गया है। यहां आए दिन अराजक तत्व शराब पीते और जुआ खेलते हैं। उन्होंने ऐसे लोगों पर भी कार्रवाई की मांग पुलिस प्रशासन से की है।