groom and bride relatives clashed over dancing with lady dancers in Shahjahanpur

दूल्हा पक्ष के घायल लोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा क्षेत्र के खंडसार में बैंडबाजे के साथ आईं महिला डांसर के साथ डांस करने के विवाद में ग्रामीणों और बरातियों में मारपीट हो गई। आरोप है कि बरातियों को लाठी-डंडों से पीटा गया। इसमें दूल्हे के पिता और भाई के साथ पांच बराती भी घायल हुए हैं। दूसरे पक्ष के दो लोगों को चोटें आई हैं। दूल्हे के पिता ने ढाई लाख रुपये से भरा बैग भी छीनने का आरोप लगाया है।

बदायूं के दातागंज थाना क्षेत्र के गांव बिहारीपुर छेमराम निवासी सुखपाल के पुत्र मुलायम सिंह की रविवार रात कटरा के गांव खंडसार में सियाराम के घर बरात आई थी। बैंडबाजे के साथ नर्तकियां भी बुलाई गईं थीं। रात 11 बजे गांव से बरात में नर्तकियां डांस कर रहीं थीं। उनके साथ डांस करने को लेकर गांव के सुनील कुमार का दूल्हे के भाई राजीव कुमार से विवाद हो गया।

ये लोग हुए घायल 

कहासुनी बढ़ने पर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। ग्रामीणों ने दूल्हे के भाई राजीव कुमार और रामचरन सिंह, पिता सुखपाल सिंह, बराती चेतराम और हाकिम को लाठी-डंडों से जमकर पीट दिया। ये लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरे पक्ष के सुनील कुमार, उनका साला राजू निवासी ग्राम रूपापुर, थाना पाली, हरदोई भी घायल हो गए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *