groom asked for beer for wedding guests as welcome bride refused to marry him

दूल्हे ने बरातियों के लिए कर दी बीयर की मांग
– फोटो : iStock

विस्तार


यूपी के झांसी कोतवाली इलाके में रविवार को आई बरात में बवाल हो गया। दूल्हे की ओेर से बरातियों के स्वागत में बीयर की मांग की गई। यह अजीबो गरीब मांग सुनकर दुल्हन नाराज हो उठी। उसने शादी करने से इनकार कर दिया। इस बात पर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। बरातियों और घरातियों के बीच मारपीट भी हुई। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। सोमवार को भी दोनों पक्ष एक दूसरे के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *