अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा

Updated Mon, 18 Nov 2024 09:53 PM IST

देर शाम भात की रस्म के बाद घर में लगे डीजे पर परिवारीजन और गांव के कुछ लोग नाच रहे थे। शिवम भी नाचने के बाद थककर बैठ गए और अचानक जमीन पर गिर पड़े।


loader

Groom dancing on DJ dies of heart attack

मृतक दूल्हा शिवम
– फोटो : फाइल फोटो



विस्तार


कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव भोजपुर में 17 नवंबर रात भात की रस्म के बाद डीजे पर नाचते समय हार्ट अटैक से दूल्हे शिवम (21) की मौत हो गई। आज 18 नवंबर को उनकी बरात टेढ़ी बगिया आगरा में जानी थी। इस घटना से शादी की खुशियों वाले घर का माहौल मातम में बदल गया। 

भोजपुर की गली नंबर आठ निवासी शिवम एक निजी विद्यालय में कंप्यूटर शिक्षक के पद पर तैनात थे। उनकी शादी करीब आठ माह पूर्व कृष्णबाग कॉलोनी टेढ़ी बगिया निवासी मंगल सिंह की बेटी मोहिनी से तय हुई थी। 17 नवंबर को घर में सभी रिश्तेदार एकत्रित थे। पंजाब के पटियाला से मामा कुंवरपाल सिंह और धर्मवीर सिंह व जलेसर के गांव बढ़नपुर से जगदीश भात देने आए हुए थे। 

निमंत्रण कार्ड

देर शाम भात की रस्म के बाद घर में लगे डीजे पर परिवारीजन और गांव के कुछ लोग नाच रहे थे। शिवम भी नाचने के बाद थककर बैठ गए और अचानक जमीन पर गिर पड़े। परिजन उन्हें पहले हाथरस के दो निजी अस्पतालों में लेकर पहुंचे, बाद में साढ़े दस बजे  बागला जिला अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। शिवम के पिता साहब सिंह की करीब 12 साल पहले मौत हो चुकी है। दो छोटे भाई रचित व सूरज हैं। घटना से मां द्रोपदी का रो-रोकर बुरा हाल है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *