groom fired in celebration from his licensed revolver on day of marriage In Lucknow police arrested him

हर्ष फायरिंग करता दूल्हा
– फोटो : संवाद

विस्तार


राजधानी लखनऊ में कैंटीन संचालक ने अपने निकाह के दिन बरात निकलने से पहले पिता के लाइसेंसी रिवॉल्वर से दो राउंड हवाई फायरिंग की। किसी ने इसका वीडियो बना लिया। 

वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो रविवार को यह वायरल हो गया। इसका संज्ञान लेकर पुलिस ने सोमवार को कैंटीन संचालक अराफात कुरैशी को गिरफ्तार कर रिवॉल्वर बरामद किया है।

बरात निकलने की  चल रही थी तैयारी

इंस्पेक्टर श्रीकांत राय ने बताया कि ठाकुरगंज के समनान गार्डन निवासी अराफात कुरैशी का 17 अक्टूबर को निकाह था। घर से बरात निकलने की तैयारी चल रही थी। सेहरा बांधने से पहले अराफात ने पिता मो. इरफान के लाइसेंसी रिवॉल्वर से दो राउंड हवाई फायर किए। 

पुलिस ने वीडियो का लिया संज्ञान 

किसी ने इसका वीडियो बना लिया। रविवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने कार्रवाई की। इंस्पेक्टर ने बताया कि इरफान का शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट जिलाधिकारी दफ्तर भेज जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *