
दोनों पक्षों में होती पंचायत
– फोटो : दोनों पक्षों में होती पंचायत
विस्तार
मथुरा के बाजना में शादी समारोह में तंदूर पर रोटी लेने की होड़ में बात बिगड़ गई। देखते ही देखते घराती और बरातियों में लात-घूंसे और प्लेट-कुर्सियां फिंकने लगीं। पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत कराया। झगड़े के बाद दुल्हनों ने शादी से इंकार कर दिया। इस पर बरात लौट गई।
Trending Videos
