Ground Breaking Ceremony: Modi broke silence on Chaudhary Charan Singh, said- Bharat Ratna is not the right of

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पीएम मोदी ने भारत रत्न पर कांग्रेस को घेरा है। लखनऊ के भूमि पूजन समारोह में बोलते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस के लोग भारत रत्न पर एक ही परिवार का हक समझते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने कुछ ही दिन पहले किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न प्रदान किया है। दुभार्ग्य से ये बात कांग्रेस और उसके सहयोगियों को समझ में नहीं आती। कांग्रेस के लोग अब तक भारत रत्न पर एक ही परिवार का हक समझते हैं। दशकों तक बाबा साहब को भारत रत्न नहीं दिया गया। ये लोग केवल अपने परिवार को भारत रत्न देते रहे हैं। 

मोदी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न का पुरस्कार देना कांग्रेस और उनके सहयोगियों को समझ में नहीं आया। चौधरी चरण सिंह की राजनीति की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने कभी कांग्रेस के साथ सौदेबाजी स्वीकार नहीं की पीएम की कुर्सी त्याग दी।

रालोद के साथ गठबंधन

राजनीतिक गलियारों में इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि चौधरी चरण सिंह के माध्यम से बीजेपी किसानों के वोट अपने पाले में करना चाह रही है। कुछ दिनों पहले तक इंडिया गठबंधन का हिस्सा रहे जयंत चौधरी अब एनडीए में हैं। ऐसा माना जा रहा है कि पश्चिमी यूपी में इन दोनों पार्टियों के मिलने से बीजेपी को लाभ होगा। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें