group of dogs attacked a young man cut off his ears and tore them from head to toe In Mathura

घायल युवक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र के नगला मुखरौली में युवक पर कुत्तों के झुंड ने हमला बोल दिया। हमले में युवक बुरी तरह घायल है। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

नगला मुखरौली निवासी समुद्र सिंह पुत्र पंजाबी को कुत्तों के झुंड सोमवार रात को घेर लिया। उनके भाई रविंद्र ने बताया कि समुद्र सिंह रोजाना की तरह टहलने गए थे, तभी गांव के आवारा कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया। कुत्तों ने समुद्र सिंह के सिर से लेकर पैरों तक नोचा। उनके कान का एक हिस्सा काटकर अलग कर दिया।

इसके अलावा पूरे शरीर पर भी काट लिया। चीख पुकार सुनकर ग्रामीण भागे। लोगों ने कुत्तों ने झुंड को भगाया। समुद्र सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *