
पुलिस हिरासत में आरोपी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में जीआरपी आगरा कैंट ने स्टेशन के गेट पर चेकिंग के दौरान 41.75 किलो चांदी बरामद की है। इसकी बाजार में कीमत 37 लाख रुपये है। महाराष्ट्र से चांदी लेकर आए झांसी और आगरा के व्यक्तियों के पास से 3.33 लाख रुपये की नकदी भी बरामद की गई है।
एसपी रेलवे, आदित्य लांगहे के निर्देशन में तस्करी के खिलाफ चलाए गए चेकिंग अभियान में आगरा कैंट जीआरपी ने दो लोगों से चांदी बरामद की। उनके पास 41.75 किलो वजन के चांदी के आभूषण, चांदी के नग, कच्ची चांदी बरामद हुई। इसकी कीमत 37 लाख रुपये है। जीआरपी ने इसकी सूचना आयकर विभाग और सेंट्रल जीएसटी के अधिकारियों को दी है।
चांदी के साथ झांसी के प्रेमनगर टोला बदलूराम निवासी मनीष चोकसे और नाई की मंडी के हल्का मदन निवासी अतुल शिवहरे को हिरासत में लिया गया है। दोनों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह महाराष्ट्र के औरंगाबाद से चांदी के आभूषण लेकर आते हैं। आगरा में वह इसे दुकानदारों को बेचते हैं। इससे टैक्स की बचत हो जाती है। उनके पास चांदी खरीद का कोई दस्तावेज भी नहीं था।